अलहम्द एजुकेशन सोसायटी का तमसीली मुशायरा सम्पन्न

भिवंडी

भिवंडी: उर्दू भाषा के विकास में मुशायरों  के महत्व से इनकार नहीं किया जासकता ,मुशायरे हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान होते हैं। उर्दू भाषा को बढ़ावा देने में मुशायरे कल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे और आज भी यह सिलसिला जारी है। अलहम्द  एजुकेशन सोसाइटी भिवंडी उर्दू साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए है। जो गाहे गाहे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। इसी सिलसिले में शनीवार 18 जनवरी 2025 की रात नौ बजे अलहम्द  हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज भिवंडी,ग्राउंड पर शिक्षकों द्वारा तमसीली मुशायरा प्रस्तुत किया गया।तमसीली मुशायरे का उद्घाटन प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने किया।मुशायरे की अध्यक्षता उर्दू ग़ज़ल के प्रख्यात शायर मिर्ज़ा असदुल्ला खान ग़ालिब (सय्यद रिज़वान) ने की।संचालन अनवर जलालपूरी(सरफ़राज़ मुरुमकर)ने की। तमसीली मुशायरे में जिन प्रख्यात शायरों की तमसील प्रस्तुत की गई उनमें हसरत मोहानी,फ्राक गोरखपूरी,प्रोफेसर वसीम बरेलवी,अजमल सुल्तानपूरी,रफ़ीक़ शादानी,नूर इंदौरी,नवाज़ देवबंदी अहमद सलमान,नदीम शाद,नईमअख्तर खादमी,अज़्म शाकिरी,सागर आज़मी, वाहिद मलेगांवीं,इमरान प्रताबगढ़ी और अल्ताफ ज़िया आदि की तमसील को विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की प्रस्तुती ने वास्तविकता के करीब कर दिया था। जिसकी उपस्थित दर्शकों ने भरपूर सराहना की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल मुर्तुज़ा मोहम्मद मुस्तफा थे।.मुशायरे के कन्वीनर अब्दुल अजीज अंसारी ने सभी तमसीली शायरों और उपस्थित अतिथियो खान मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद रफ़ी अंसारी,शब्बीर फ़ारूक़ी,मुख्लिस मदू,मोहम्मद तारिक़ खान,गुलाम रसूल,ज़फ़र आलम खान आदि का स्वागत किया।अलहम्द एजुकेशन सोसायटी के सचिव और  मुशायरे  के संरक्षक रियाजुद्दीन खान ने अतिथियों और कवियों  की सेवा में पुष्पगुच्छ पेश किया। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में गणमान्य ब्यक्ति और श्रोता उपस्थित थे। मुशायरे को सफल बनाने में मुशायरा समिति के सदस्यों डॉ नियाज़ अहमद आजमी,कयामुद्दीन खान,डॉ मतीउल्ला खान, मौलाना शहरोज़ ,शमीम अहमद अंसारी,अबुल कलाम, शेख,खान सैफुल्ला, नदीम अहमद आज़मी, के अतिरिक्त मोमिन सरजील,अख़लाक़ अहमद और सभी टीचिंग और नॉनटीचिंग स्टाफ का सहयोग शामिल रहा,मोमिन मोहम्मद के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

##################$#########

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *