एक पखवाड़ा बाद ब्लाक में वापस लौटी रौनक

उत्तर प्रदेश


सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता ब्लाक में एक पखवाड़ा पूर्व हुए विवाद के बाद आज चहल-पहल देखी गयी,  पदभार ग्रहण करने पी डी दयाराम यादव के मान्धाता ब्लाक पहुंचने पर प्रोटोकॉल देखा गया अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर इधर उधर भागते नजर आए,

अधिकारी और कर्मचारीयों द्वारा बीडीओ कार्यालय के बाहर लगे पूर्व बीडीओ श्रुति शर्मा का नेमप्लेट हटाते देखा गया, बारी बारी से ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारीयों का पी डी दयाराम यादव से मिलने का सिलसिला देखा गया, आज ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर भी भारी संख्या में प्रधान, बीडीसी, समाजसेवी और आम जनता देखी गयी, ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर बुधवार होने के कारण जनता की समस्या सुनने के लिए ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद उपस्थित थे,

एक पखवाड़े बाद ब्लाक में वापस लौटी चहल-पहल से एक तरह का खुशनुमा माहौल नजर आया/ ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने कहा कि पंचायत का कार्यकाल का समय कम है कोशिश होनी चाहिए की क्षेत्र में ज्यादा-से-ज्यादा विकास कार्य हो/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *