उत्तर प्रदेश – रिपब्लिक रिपोर्ट हिन्दी( संवाददाता शमीम खान)

उन्नाव शहर के मोहल्ला कासिम नगर निवासी शरीफ पुत्र अय्यूब 48 वर्ष अपने किसी निजी काम से घर से बाहर शहर जा रहा था वहीं रास्ते में छतरिया कुवां के पास कुछ अपराधिक प्रवत्ती के लोग होली का रंग खेल रहे थे और शरीफ उसी रास्ते जा रहे थे। जब वह उन लोगों ने पास से गुजर रहा था तभी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग शरीफ पर रंग डालने लगे तब शरीफ ने मना करते हुए कहां की मैं रोजे से हूं भाइयों मुझ पर रंग मत डालो पर वह नहीं माने जिसका शरीफ ने विरोध किया विरोध करने पर उन लोगों ने शरीफ को पीट पीट कर मार डाला ।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

शरीफ के परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है जिनकों शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने मौके पर पहुंच कर परिवार वालों को संतावना दी और अपराधियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करवाने एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.