खार रोड स्टेशन के बगल में झुग्गियों का डेरा! … अतिक्रमण रोकने में प्रशासन फेल!

महाराष्ट्र मुंबई

मजहर खान! संवाददाता मुंबई!
मुंबई…पश्चिम रेलवे के खार रोड स्टेशन के ३ नंबर प्लेटफॉर्म के बगल में रेलवे ट्रैक के बीच अतिक्रमण का मामला सामने आया है। यहां दर्जनों झुग्गियों का डेरा है। प्रशासन के नाक के नीचे यह अवैध कब्जा है, लेकिन उन्हें इस मामले की सुध नहीं है। कई दिनों से लोग यहां झुग्गी बनाकर रह रहे हैं।
खार रोड स्टेशन पर खड़े एक महिला यात्री ने बताया कि रात के वक्त प्लेटफॉर्म नंबर २ पर अकेली महिला का ट्रेन से उतरना सुरक्षित नहीं लगता है। इस बस्ती में रात को कुछ पुरूष शराब पीते नजर आते हैं, जो वाकई चिंता का विषय है। झुग्गी के बगल में बांद्रा कारशेड मौजूद है, जहां सुरक्षा व्यवस्था चौकन्नी होनी चाहिए,

लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद ली हैं। रेलवे और राज्य प्रशासन जहां बांद्रा-पश्चिम में बहुमंजिला झुग्गियों के बढ़ते विस्तार और प्रवेश/निकास की दयनीय स्थिति को लेकर अक्षम साबित हो रहे हैं, वहीं निकट भविष्य में यह नई कॉलोनी खार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक समस्या साबित होगी।
रेलवे प्रशासन को पता ही नहीं
वहीं रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि भूमि स्पष्ट रूप से और बिना किसी संदेह के रेलवे की संपत्ति है। अगर अतिक्रमण इस स्तर तक पहुंच गया है तो हमें नहीं पता कि आरपीएफ क्या कर रही है। यह स्टेशन पर यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एक बार जब पूरी कॉलोनी बस जाएगी और निवासी कानूनी दर्जा मांगने लगेंगे तो इस भूमि को पुन: प्राप्त करना बहुत कठिन हो जाएगा। रेलवे को जोन चिह्नित कर प्रत्येक जोन में आरपीएफ कर्मियों को तैनात करना चाहिए। रेलवे को यह भूमि अपने उपयोग के लिए रखनी चाहिए और इसे इस तरह लावारिस नहीं छोड़ना चाहिए। इस मामले में पश्चिम रेलवे के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नही हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *