ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया सम्मानित
सुरेश महाराज
प्रतापगढ़ – मानधाता क्षेत्र के चमरूपुर पठान में नागपंचमी के अवसर पर लंबी कूद का आयोजन किया गया। सहबाज सराय भीम सेन ने 21फिट 7इंच छलांग लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया सुब्बुल परसरामपुर ने 20:4 इंच जंप कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं अरमान तिलौरी ने सबसे कम आयु के जंपर द्वारा 19:8 तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को रेंजर साईकल, द्वितीय विजेता को फर्राटा पंखा,और तृतीय विजेता को टेबल फैन देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत कर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वनाथ गंज मननीय विधायक जीत लाल पटेल, विशिष्ट अतिथि असफाक अहमद प्रमुख प्रतिनिधि रहे माननीय विधायक विश्वनाथ गंज ने कहा खेल कूद सारीरिक व्यायाम से व्यक्ति अधिक आयु तक स्वस्थ्य रह कर जीवन जी सकता है।

प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद ने कहा खेलकूद से युवा अपना भविष्य और स्वस्थ दोनों सवांर सकते हैं समय आने पर देश व समाज की सेवा भी खेलकूद के माध्यम से कर सकते हैं। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्षेत्र प्रे रणादायक कार्यक्रम किए जाते रहें। जिससे समाज में युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे। खेल ही एक ऐसा क्षेत्र होता है जहां कोई धर्म जाति पंथ संप्रदाय नही होता। इस अवसर पर अनीश बीडीसी, लालजी, फुल्लन, सकील, ताकिम बीडीसी, रमजान, मुस्तकीम, कैयूम हाजी, प्यारे यादव. अजय सिंह, अनूप तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।