भिवंडी पुलिस ने नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,2आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी

टेंपो सहित 4 लाख 8 हजार का एवरेस्ट कंपनी का नकली मसाला जप्त

सूरत में नकली मसाला बनाने वाली कंपनी को भिवंडी पुलिस ने किया सील 

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी पुलिस ने एवरेस्ट कंपनी का नकली मसाला मार्केट में बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस ने टेंपो सहित 4 लाख 8 हजार का नकली मसाला जप्त किया।जिनके निशानदेही पर पुलिस ने गुजरात के सूरत में जाकर नकली मसाला बनाने वाली कंपनी को सील कर दिया है।

              भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनायक गायकवाड़ को सूचना मिली कि स्थानीय जब्बार कंपाउंड इलाके में एवरेस्ट कंपनी का नकली मसाले से भरा टेंपो आने वाला है।जिसके बाद सीनियर पीआई ने श्रीकांत परोपकारी के मार्गदर्शन में पीएसआई सुरेश घुगे के नेतृत्व में एक टीम को तैयार कर उक्त टेंपो को पकड़ने का आदेश दिया।उक्त टीम ने स्थानीय जब्बार कंपाउंड इलाके में गरीब नवाज होटल के पास जाल बिछाकर एम एच 03 सी डी 0679 टेंपो को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसमे 1 लाख 8 हजार रुपए का येवरेस्ट कंपनी का नकली मसाला बरामद हुआ।जिसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक सहित दो लोगो को हिरासत में लेकर जब पुछताछ किया तो उक्त दोनो ने बताया कि यह मसाला उन्होंने सूरत से बिक्री के लिए लाए है।शांतिनगर पुलिस ने एवरेस्ट कंपनी के सेल्समैन की शिकायत पर टेंपो चालक महेश लालताप्रसाद यादव(42)जोगेश्वरी व मोहमद सलमान मोहमद अफजल प्रधान (41) पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शांतीनगर सीआर नंबर 1158/2024 में आईपीसी की धारा 420 सहित कॉपी राईट कायदा 1957 के कालम 51,63 सहित ट्रेड मार्क कायदा कालम 103,104 के तहत केस दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया।तत्पश्चात शांतिनगर पुलिस ने मोहम्मद सलमान के साथ सूरत जाकर जांच किया तो पता चला कि उक्त नकली मसाला सूरत के पर्वत गांव में पैकिंग मशीन द्वारा एवरेस्ट कंपनी से बिना किसी परमिशन गडोदरा निवासी करण सुरेशभाई मेवाडा(22) द्वारा बनाया जा रहा था।जिसकी कंपनी को भिवंडी पुलिस ने सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *