साड़ी की दुकान में विवाद के चलते युवक पर कटर से जानलेवा हमला; दोनों भाई गिरफ्तार

भिवंडी

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी के गोवे नाका इलाके में एक साड़ी की थोक दुकान में साड़ी रखने को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर दो सगे भाइयों ने अपने ही साथ काम करने वाले सहकर्मी पर कटर से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को हत्या के प्रयास के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है।

             पुलिस के अनुसार भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित गोवा नाका के न्यू पिंपलघर इलाके में कल्याण टेक्सटाइल मार्केट नाम से थोक साड़ी डिपो स्टोर है।जिसमे काम करने वाले शाहनवाज उर्फ ​​सलमान गुड्डु शेख(19) व राज किशोर जैन(19) में 22 मई को दुकान में साड़ी रखने को लेकर विवाद हो गया।जिसको लेकर राज व उसके भाई ऋषभ किशोर जैन(20) ने आपस में मिलकर शाहनवाज को पहले लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद राज ने दुकान में साड़ी काटने हेतु रखे गए कटर से शाहनवाज की गर्दन पर हमला कर उसे जान मारने की कोशिश कर लहूलुहान कर फरार हो गए।जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए कोनगांव के वेद नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इधर इस घटना के बाद साड़ी डिपो के मैनेजर सचिन आत्माराम इक्कर ने दुकान में काम करने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 यानी हत्या के प्रयास के तहत कोनगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।जिन्हे पुलिस ने 23 मई की रात 9.45 बजे गिरफ्तार कर लिया है।मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दोडके कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *