प्रतिबंध के बावजूद बिल्डिंग में चलाया जा रहा था हुक्का, पुलिस ने महिला सहित 17 को किया गिरफ्तार 

भिवंडी

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी के पद्मानगर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद एक बिल्डिंग में खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा था।जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी शहर पुलिस ने छापामार कर महिला संचालक सहित 17 लोगो को गिरफ्तार कर उन्हे एनडीपीसी का नोटिस देकर छोड़ दिया।लेकिन पुलिस की इस कार्यवाई से हुक्का पीने के शौकीनों में दहसत फैल गया है।

   पुलिस ने बताया कि स्थानीय पद्मनगर इलाके में स्थित मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 कार्यालय के समीप साईंबाबा मंदिर के पास एक इमारत के भूतल पर बिना लाइसेंस के एक महिला द्वारा हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था।जिसकी जानकारी मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस ने इस हुक्का पार्लर पर कार्रवाई कर हुक्का पी रहे 17 ग्राहको को हिरासत में लिया है। इसके साथ साथ पुलिस ने इस स्थान से 12 हजार रुपये का सामान जब्त किया है। हिरासत में लिये गये  सभी के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद सभी 18 आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया है।भिवंडी शहर और ग्रामीण भाग में कई जगहों पर बेखौफ तरीके से हुक्का पार्लर चला कर युवाओं को नशेड़ी बनाने का अवैध धंधा चल रहा है जिसकी शिकायत करने की बाद भी पुलिस विभाग केवल नाम मात्र की कार्रवाई करती है।नागरिकों की शिकायत है कि कुछ दिन तक वह हुक्का पार्लर बंद रहता है और उसके बाद फिर से शुरू हो जाता है। नागरिकों की शिकायत है कि हुक्का पार्लर चलाने वाले लोग अपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं जो कई जगहो पर पीछे से नशे के साथ-साथ जुआ जैसे अवैध करोबार चलाने का काम करते हैं।जिन्हे पुलिस का आशीर्वाद प्राप्त रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *