ओवली गांव में पेपर रोल से लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
चालक व क्लीनर मामूली रूप से घायल
आसिफ अंसारी
भिवंडी: भिवंडी तालुका के ओवली गांव क्षेत्र में विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर के सामने ट्रक पलटने की घटना रविवार की देर रात घटित हुई, सौभाग्य से रात का समय होने के कारण उक्त हादसे में केवल ट्रक शतिगृहस्त हो गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक और क्लीनर मामूली रूप से घायल हो गए है। बता दें कि पेपर रोल से लदा ट्रक ठाणे की ओर जा रहा था, और रात के 2 बज रहे थे। मार्ग पर अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक रास्ता भटक गया और ट्रक ओवली गांव में प्रवेश कर गया। जब उसे एहसास हुआ कि वह रास्ता भटक गया है तब उसने ट्रक को रिवर्स करने लगा। परंतु उक्त गांव की सड़क पतली होने के कारण ट्रक अचानक ट्रक पलटी हो गया। घटन को देख गांव के स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक व क्लीनर को ट्रक से बाहर निकाला और पास के मंदिर में आश्रय दिया। जो मामूली रूप से जख्मी हुए है। सौभाग्य से रात के समय वहां पर यारंत्रियों की आवाजाही नहीं थी जिस के कारण बड़ी घटना होने से बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त ट्रक को सड़क से हटाने के लिए कम से कम 2 क्रेन की आवश्यकता होगी।
