उत्तर प्रदेश

एडीओ पंचायत शमशाद अली का रिटायरमेंट हमारे लिए भावुकता से भरा है – अशफाक अहमद

सरल स्वभाव के व्यक्तित्व और अपने काम को हमेशा तरजीह देने वाले अधिकारी रहे हैं शमशाद अली – अशफाक अहमद

मान्धाता – मान्धाता ब्लाक में आयोजित एडीओ पंचायत शमशाद अली के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ब्लाक हमारे परिवार जैसा है और अधिकारी और कर्मचारी हमारे पारिवारिक सदस्य जैसे है,इसलिए किसी का रिटायरमेंट हमारे लिए भावुकता भरा होता है, जो अधिकारी इमानदारी, लगन और मेहनत से जनता के लिए अपने काम को तरजीह देते हुए करता हो उस अधिकारी की विदाई बहुत कठीन मन से होती है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत शमशाद अली का फ़ूल माला से स्वागत करते हुए कहा कि शमशाद अली का स्वभाव बहुत सरल रहा है आज की जटिलता भरी नौकरी में इस सरलता से अपने कर्तव्य का पालन एक मिशाल है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि जनता की सेवा में जिस निष्ठा से शमशाद अली ने काम किया है वह सराहनीय है, इस विदाई समारोह में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, मान्धाता ब्लाक के पूर्व बीडीओ राजेन्द्र पाण्डेय, ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी और प्रधान, बीडीसी और समाजसेवी भारी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *