15 वर्षों से पानी के लिए तरस रही जनता की प्यास बुझी
छेत्र वासियों ने मनपा आयुक्त अजय वैद्य को दी बधाई
रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी (अब्दुल गनी खान)

भिवंडी मनपा प्रभाग समिति चार के हद में आने वाला छेत्र खालिक सेठ की चाल से लगभग 15 वर्षों से पानी नहीं आ रहा था वहां के रहवासी बोरिंग व बावड़ी के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे थे, पुर्व नगरसेवक वसीम अंसारी और इरफान हदीस अंसारी ने अनेक बार उक्त छेत्र में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग मनपा से करते रहे लिकिन पूरा नहीं हो सका था, वसीम अंसारी ने पानी पुरवठा विभाग के सिटी इंजिनियर को दौरा कराकर समस्या से अवगत कराई,और मनपा आयुक्त अजय वैद्य से दोनों पुर्व नगरसेवकों ने सिफारिश की जिसे संज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त ने आदेश देकर त्वरित पानी सप्लाई की लाईन बिछाने कार्य शुरू किया गया और पानी की समस्या से निजात मिल गई, रहवासियों ने राहत की सांस ली और दोनों पुर्व नगरसेवकों सहित मनपा आयुक्त अजय वैद्य को दुवाओं से नवाजा,
