
अब्दुल गनी खान
भिवंडी पश्चिम विधानसभा के विधायक महेश चौगुले के निवास पर गणपति बप्पा के दर्शन व महाप्रसाद के अवसर पर यादव समाज द्वारा शाल पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । बतादें कि यादव समाज भिवंडी द्वारा संचालित राधा कृष्णा इंग्लिश मीडियम स्कूल जाने वाले रास्ते की बहुत दिनों से खराब हालत से स्कूल आने जाने में बड़ी कठिनाइयाँ होती थी । उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुये भाजपा भिवंडी जिला प्रसिद्धि प्रमुख पी डी यादव व भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के भिवंडी जिलाध्यक्ष मंगेश यादव के नेतृत्व में यादव समाज का एक शिष्टमंडल भाजपा विधायक महेश चौगुले से मिला और उक्त समस्या से अवगत कराया गया । विधायक महेश चौगुले ने तत्काल समाधान करते हुये 11 लाख रुपये की निधि पास कर निरीक्षण करवा कर काम भी पूरा करवा दिया । जिसके लिये यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष डा. एन एल यादव के साथ समाज के लोगों ने विधायक महेश चौगुले का सत्कार किया । वहीं धामनकर नाका मित्र मंडल गणेशोत्सव पंडाल में दर्शन लेने के बाद मंडल के संस्था अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने सत्कार करते हुये राधा कृष्णा स्कूल के लिये कुछ विशेष योगदान देने का आश्वासन दिया । उक्त अवसर पर धामनकर नाका मित्र मंडल के संस्थाध्यक्ष संतोष शेट्टी को यादव समाज की तरफ से कहा कि मैं भिवंडी यादव का अध्यक्ष होने के नाते आप द्वारा किया गया सहकार्य को हम कभी नहीं भूलेंगे और यादव समाज तन मन धन से सदैव आपके साथ रहेगा । इस अवसर पर डा.एन एल यादव , पी डी यादव , मनोज यादव , चंद्रभान यादव , राजेन्द्र यादव , जगलाल यादव , कमलेश यादव , सुभाष यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे ।