◼️“ॐ जय बाबा मित्र मंडल” के सार्वजानिक पंडाल में किया गया भूमिपूजन
◼️डांडिया व गरबा का आयोजन,पूजा आरती के साथ सामाजिक कार्यो को बढ़ावा

भिवंडी में गणेशोत्सव की समाप्ति के बाद अब नवरात्रोत्सव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गया है।जिसके मद्देनजर भिवंडी की मशहूर ‘ ॐ जय बाबा मित्र मंडल’ ने अपने सार्वजानिक नवरात्रोत्सव हेतु पंडाल निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया।जिसमे बड़े तादात में माँ भक्त मौजूद थे।

भिवंडी के मध्य में कमला होटल के पीछे समाजसेवक रवि पाटील कंपाउंड में ॐ जय बाबा मित्र मंडल द्वारा पिछले 16 वर्षो से सार्वजानिक नवरात्र जागरण उत्सव का आयोजन पत्रकार जितेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में किया जाता है।इस वर्ष 17 वे वर्ष नवरात्रोत्सव की तैयारी मंडल की तरफ से शुरू हो गया है।जिसके तहत शुक्रवार 27 सितंबर को दोपहर में 1 बजे पंडित अरविंद ओझा ने बैदिक मंत्रोच्चार के बीच कनेरी के समाजसेवक रवि पाटिल, मंडल के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी,कार्याध्यक्ष विजय मिश्रा,चंचल पांडे, सुधाकर तिवारी, मंचन पांडे,राकेश केसरवानी के हाथो कार्यक्रम का भूमिपूजन किया गया।सभी लोगों ने वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच नारियल तोड़कर मंडल के कार्य का शुभारंभ किया।इस दौरान मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि ॐ जय बाबा मित्र मंडल द्वारा बंगाली पद्धति से सार्वजानिक नवरात्र का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस बार बेहतरीन ढंग से डांडिया व गरबा का कार्यक्रम भी किया जाएगा।मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मंडल द्वारा जनजागृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी तरह शहर व आस पास के अन्य सार्वजानिक मंडल नवरात्रोत्सव की तैयारी में जुटे है।भिवंडी में बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा किया जाता है।
◼️यह लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद
———————————————–

ॐ जय बाबा मित्र मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी,कार्याध्यक्ष विजय मिश्रा,प्रसिद्ध समाजसेवक रवि पाटील,कोषाध्यक्ष राकेश केसरवानी,संजय शुक्ला,सचिव महेंद्र प्रताप सिंह,विनोद तिवारी(मुन्ना जी) राजेश शुक्ला उर्फ मास्टर,सुधाकर तिवारी,चंचल पांडे, रविंद्र तिवारी,मंचल पांडे,शिवचंद केसरवानी,प्रदीप केसरवानी,जगदीश केसरवानी,सुजीत सिंह,सुनील जायसवाल,राजेश जायसवाल,पवन केसरवानी,पवन राम बाबू केसरवानी,तेज बहादुर चौहान(कल्लू भाई),श्याम केसरवानी,मनोज राय,राम सारस्वत,विशाल तिवारी,अजय मिश्रा,शिवम पांडे,राधेश्याम विश्वकर्मा,जितेंद्र दुबे,प्रमोद केसरवानी,जयकुमार केसरवानी,उमेश केसरवानी, तरेश शेट्टी, संतोष सोनी,सुनील पांडे,परशुराम पाल सहित बड़े तादात में मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
************************************””*******””**
