अब्दुल गनी खान
भिवंडी/आगामी भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने तेजी से अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र वितरित किए जाएंगे और इसी अवधि में भरे हुए फॉर्म भी जमा किए जाएंगे।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय लाला यादव ने कहा कि पार्टी केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं को चुनावी टिकट देगी जो संगठन के प्रति सक्रिय और समर्पित हों। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार चयन में उन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलेगी, जिन्होंने कम-से-कम 50 नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ा हो।
अजय यादव ने बताया कि राज्य नेतृत्व में अबू आसिम आज़मी और भिवंडी पूर्व के विधायक रईस शेख द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते पार्टी की जनस्वीकृति लगातार बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि अन्य दलों के कई कार्यकर्ता भी समाजवादी पार्टी से जुड़ने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों का पार्टी में स्वागत किया जा रहा है।
उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी मनपा चुनाव में पार्टी मजबूत प्रदर्शन करेगी और मेयर पद पर विजय का दावा भी ठोक रही है।
मंच पर समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव,पूर्व अध्यक्ष रियाज़ आज़मी, अराफात शेख,सलाम नोमानी, पूर्व नगरसेवक बाबा बहाउद्दीन, परवेज सरदार, मुनव्वर शेख , सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

