
अब्दुल गनी खान
दिल्ली भारत में लहसुन के बाद अब प्याज़ के दाम आसमान छूने लगे हैं कुछ दिन पहले तक जो प्याज़ 30 रुपये व 40 रुपये था आज उसका दाम 60-70 रुपये पहुँच गया है गरीब जनता 30 से 40 रुपए बिना छिल के की प्याज़ लेकर काम चला रही है कागरीब की हांडी चढ़ना हुए मुश्किल हो गया है गोभी 80 रुपये किलो हरा धनिया 300 रुपये किलो लहसुन 300 रुपये चार सौ तक किलो कई महीनों से बिक रहा है ,दस रुपए वाली पालक बीस रुपए में बिक रही है इसी तरह लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, आज-कल टमाटर खरीदारों ने राहत की सांस जरुर ली है, टमाटर 30 से 40 रुपए में मिल जा रहा है, समाचार लिखने का मतलब यह है कि मंहगाई आसमान छू रही है, और हमारी सरकारें हाथ पर हाथ रख कर बैठी हैं, मंहगाई के कारण गरीब के हांडी से सब्जी मंडी में बिकने वाली सब्जियां नदारद हो रही हैं।