स्वच्छता अभियान संपन्न / युवाओं ने किया श्रमदान

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी: मेरा युवा भारत अंतर्गत स्वच्छ्ता ही सेवा 2024 उपक्रम  नेहरू युवा केंद्र, ठाणे, भारत सरकार, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय और श्री रंगराव विठोबा पवार प्राथमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय तथा आधार सामाजिक संस्था के संयुक्त  तत्वावधान से भिवंडी के कामतघर पीस पार्क परिसर में संपन्न हुआ, जहा पर लगभग 60 युवा युवतिओं ने भाग लिया।

बता दे की स्वच्छ भारत अभियान पुरे देश में चलाया जा रहा हैं जिसे देखते हुए सरकार की सहयोगी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करती रहती हैं इसी क्रम में आधार सामाजिक संस्था व श्री रंगराव विठोबा पवार प्राथमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय संयुक्त तत्वाधान से कामतघर के परिसर में पीस पार्क में स्वच्छता करके श्रमदान किया। मुख्यतः स्कुल के अध्यक्ष साईनाथ भाऊ पवार,उपाध्यक्ष पी.एन.पाटिल,सचिव नितिन खोपडे,किशन पवार स्कुल के प्राध्यापक विजय दलाल व आधार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अरविंद जैसवार, सचिव मयूर बामने के मार्गदर्शन में हुआ साथ ही इस अभियान को सफल बनाने हेतु विलास बोरसे, मनीषा भोईर,जयराम वसारे,देवेंद्र पगार,युवराज माली, सुयज्ञा पाटिल ने अथक प्रयास किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *