सुरेश महराज उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ – विश्वनाथ गंज विधानसभा के विधायक जीतलाल पटेल ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि साधन सहकारी समिति सराय नाहर में धान क्रय केंद्र अभी तक शुरू नहीं किया गया है इसी तरह से सराय देवराय समिति में पिछले दस साल से धान और गेहूं क्रय केंद्र शुरू किया जाता रहा है लेकिन इस बार सराय देवराय समिति में क्रय बनाया ही नहीं गया है विधायक जीतलाल पटेल ने जिलाधिकारी से उक्त दोनों साधन सहकारी समिति में क्रय केंद्र शुरू करने की मांग की है/ विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि धान की कटाई अंतिम चरण में है किसान परेशान हैं/ क्रय केंद्र न खुलने से सराय नाहर राय और सराय देवराय समिति से जुड़े किसान बंधुओं का कहना है कि धान की कटाई के बाद हमे आलू और गेहूं के लिए खेत तैयार करना होता है जिसके लिए खाद बीज का इंतजाम करना पड़ता है समय के अभाव में हमारी खेती लेट हो सकती है अगर क्रय केंद्र खुलने में बिलंब हुआ तो हम क्रय केंद्र में धान बेचने जायेगे या फिर खेती देखेंगे, इसलिए जल्दी क्रय केंद्र शुरू होना चाहिए, किसान बंधुओं ने विधायक जीतलाल पटेल के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विधायक जीतलाल पटेल किसान परिवार से हैं स्वयं खेती के नफा-नुकसान और लेट लतीफी के नुकसान से वाकिफ है, किसान बंधुओं का दर्द बहुत करीब से देखे हैं इसलिए बहुत ही सही समय पर किसानों की समस्या पर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्रय केंद्र शुरू करने की मांग की है/
