
साथी पत्रकारों के साथ साथ प्रियजनों ने दी बधाई
सुरेश महराज प्रतापगढ़
जिले के तेज तर्रार युवा पत्रकार अभय प्रताप सिंह को
इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस (आईसीओपी) पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तरप्रदेश प्रभारी के निर्देशन में और उत्तरप्रदेश सचिव एडवोकेट संतोष यादव की सहमति पर प्रतापगढ़ जनपद के पत्रकार अभय प्रताप सिंह को प्रयागराज मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया । यह नियुक्ति आईसीओपी संगठन के उद्देश्यों को प्रयागराज मंडल के चारों जनपदों प्रतापगढ़, फतेहपुर,कौशांबी, प्रयागराज सभी जिलों मे क्षेत्रीय स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को बढ़ावा दिया जा सके। प्रदेश सचिव एडवोकेट संतोष यादव ने कहा कि अभय प्रताप सिंह का कार्यक्षेत्र में योगदान और उनकी पत्रकारिता के प्रति निष्ठा उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है। अभय प्रताप सिंह ने कहा कि मैं संगठन के प्रति आभारी हूं पत्रकारिता की सच्चाई और निष्पक्षता को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। साथी पत्रकारों के साथ साथ पत्रकार सुरेश महाराज,प्रियजनों ने पत्रकार अभय प्रताप सिंह को बधाई दी ।