सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता नगर पंचायत कार्यालय जनता की समस्या से रुबरु होने आए सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल को मान्धाता नगर पंचायत के उपस्थित सभासदों और सभासद प्रतिनिधि ने मान्धाता नगर में विकास कार्य में अनियमिता,

बोर्ड की बैठक के दौरान कार्यवाही रजिस्टर में अनियमितता जैसी शिकायत को लेकर मान्धाता नगर पंचायत के कुछ सभासद सासंद डाक्टर एस पी सिंह पटेल से मिलकर शिकायत की, सभासदों का आरोप था कि सात अक्टूबर की बोर्ड की बैठक में कोरम पूरा करने के लिए कार्यवाही रजिस्टर में अनियमितता की गयी, सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने बताया कि उपस्थित सभासदों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक देखने के बाद सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने सभासदों को जांच करवाने का वादा किया, सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल पूरी तरह से सभासदों का साथ देने का आश्वासन दिया, इस दौरान सभासद और सभासद प्रतिनिधि उपस्थित थे/ इस दौरान मान्धाता नगर पंचायत के अधिषाशी अधिकारी भी उपस्थित थे