सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता- मान्धाता कोतवाली क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रही है पुलिस पेट्रोलिंग, एंटी रोमियो टीम, बाजार, चौराहे, स्कूल के आसपास हमेशा सक्रिय देखी जा रही है, मान्धाता कोतवाली थानाध्यक्ष सुभाष यादव के मार्गदर्शन में एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, छात्राओं, महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में छेड़खानी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगा है और महिलाएं, छात्राएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है, क्षेत्र के बाजार, चौराहे, पुलिया और सूनसान रास्ते को चिन्हित कर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है लगातार पुलिस की गश्त से आसामाजिक तत्वों और मनचले लोगों में भय का माहौल है पुलिस की सख्ती को देखते हुए विद्यालय, बाजार और चौराहे पर आवारागर्दी करने वाले लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं क्षेत्र में छिनैती, लूटपाट जैसी घटनाओं पर रोक लगी है क्षेत्र में लोगों को मान्धाता कोतवाली पुलिस ने भय मुक्त वातावरण का निर्माण कर दिया है, क्षेत्र के लोग भय मुक्त वातावरण के लिए मान्धाता कोतवाली पुलिस की सराहना करते हुए देखें जा रहें हैं/
