
सुरेश महराज प्रतापगढ़
पट्टी। कोतवाली में तैनात सिपाही व उसकी पत्नी कुकर फटने से झुलस गई। जिनका इलाज सीएचसी पट्टी में चल रहा है।
पट्टी कोतवाली में तैनात सिपाही गुलशन कुमार की पत्नी कल्पना खाना बना रही थी। इस दौरान सिपाही भी मौके पर पहुंचा। खाना बनाते समय कुकर में रखी दाल में सीटी नहीं आ रही थी। काफी देर तक सिटी नहीं आई तो कल्पना ने गुलशन को बताया। दोनों साथ किचन में पहुंचे कि अचानक कुकर फट गया। जिससे सिपाही पति व पत्नी झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले जाया गया। सिपाही व उसकी पत्नी के झुलसने की जानकारी होने पर पट्टी थाने के तमाम दरोगा सिपाही सीएचसी पहुंच गए। शुक्रवार की शाम पांच बजे चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत नियंत्रण में है। इलाज चल रहा है।