मंडी परिषद से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति
कुंडा प्रतापगढ़ (सुरेश महराज) बाबागंज विकासखंड के उतरार ग्राम प्रधान व्यापार मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत हीरागंज विनोद यादव द्वारा राजा भइया के मार्गदर्शन में गांव में गरीबों की मदद करने के साथ-साथ बिजली पानी शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें हुए हैं, जरुरतमंदों की मदद करने का निरंतर प्रयास जारी हैं। लोदीपुर गांव से मसवन सियरिया गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर पक्की सड़क के निर्माण की रविवार को मंडी परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। गोगहर ग्राम प्रधान विनोद यादव के अनुरोध पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विनोद सरोज ने मंडी परिषद को सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा था। जिस पर रविवार को मंडी परिषद द्वारा 64.40 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए। मंडी परिषद द्वारा 1650 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर रविवार को ग्राम प्रधान विनोद यादव, मसवन प्रधान चंद्रेश यादव, पूर्व बीडीसी रामसुमेर पाल, बीडीसी शिव बहादुर सरोज, प्रधानाध्यापक मिथुन सरोज आदि ने खुशी जाहिर की और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया और बाबागंज विधायक विनोद सरोज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
