*सात फरवरी को बेटी की आनी थी बारात*,
सुरेश महराज प्रतापगढ़
*कंधई।* मुंबई में बिजली का काम करने वाले बिजली मिस्त्री की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। सूचना घर पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव निवासी रमाशंकर चौरसिया 50 वर्ष मुंबई में रहकर बिजली का काम करता था। उसे हार्ट की कुछ समस्या हुई तो उसने घर से अपनी पत्नी सुषमा को बुला लिया। चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने ऑपरेशन की सलाह दी। शनिवार को उसका ऑपरेशन हुआ था, रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, और उसकी मौत हो गई। रमाशंकर चौरसिया के चार बेटी एक बेटा है तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी शीलू की शादी आगामी 7 फरवरी को तय है। शादी के महज एक माह पहले ही पिता की मौत हो जाने से चारों बेटियों व इकलौते बेटे विकास का रो-रो कर बुरा हाल है। घर पर संवेदना जताने वालों का ताता लगा हुआ है।
