प्रतापगढ़ में यातायात नियम को लेकर पुलिस सख्त,स्कार्पियो से हूटर निकलवाया गया

उत्तर प्रदेश

सुरेश महराज प्रतापगढ़
जिले के पुलिस  कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर
सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस को किया अलर्ट, एसपी ने दिये सख्त निर्देश
स्कार्पियो से उतरवाया गया हूटर/ सायरन, की गई सख्त कार्यवाही
यातायात नियमों के उल्लंघन के अभियान के अन्तर्गत स्कार्पियो पर किया गया प्रवर्तन की कार्यवाही

ऑपरेशन एम0वी0” के तहत की जा रही है यातायात नियमों की चेकिंग/ जागरुक
महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 25-12-2024 से 13-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान –
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रेजरी चौराहा पर एक स्कॉर्पियो जिस पर हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न व पार्टी चिन्ह लगा हुआ था । जिसे पुलिस
अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा देखे जाने पर “ऑपरेशन एम0वी0” के तहत यातायात नियमों की चेकिंग व सड़क दुर्घटनाओं को
रोकने एवं इनके प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उक्त स्कार्पियो चार पहिया वाहन को रोकवा कर प्रभारी यातायात को
कार्यवाही हेतु आदेश दिया गया । जिसके क्रम में हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न व पार्टी चिन्ह को नियमानुसार हटवाया गया साथ ही
रु0-28500/- के चालानी की भी कार्रवाई की गई ।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुक किया जा रहा है । यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी नैतिक
जिम्मेदारी है । यातायात गाइड लाइन का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *