भिवंडी-(संवाददाता)भिवंडी विकास आघाड़ी एकता मंच द्वारा 2024 में बने सांसद और विधायकों के सम्मान में एक सत्कार समारोह का आयोजन फकीह हाल में किया गया।

भिवंडी विकास आघाड़ी एकता मंच के संस्थापक एवं पूर्व महापौर जावेद दल्वी भिवंडी मनपा की स्थापना के शुरुआती दस वर्षों के सत्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई निभाई है,शादी हाल, स्वच्छ पानी, स्वच्छ शहर जैसे विभिन्न मुद्दों पर कार्य करते रहे, अब फिर एकबार भिवंडी विकास आघाड़ी एकता मंच का स्थापना की गई है। 2 जनवरी को शाम पांच बजे फक्की हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस मंच का पुनः गठन हुआ। इस मौके पर भिवंडी विकास आघाड़ी के मंच पर विधायक महेश चौघुले और विधायक शांताराम मोरे का सम्मान किया गया ,
संस्थापक जावेद दलवी ने अपने भाषण में कहा कि शहर यातायात जाम से जूझ रहा है मैं चाहता हूं कि सांसद और विधायक इस समस्या पर ध्यान दें, वर्षों से शहर के किनारे किनारे रिंग रोड पास है लेकिन अभी तक उसकी शुरुआत नहीं हुई उसपर काम करने की जरूरत है,और भिवंडी पावरलूम नगरी के नाम से पहचाना जाता है लूम उद्योग संकट से जूझ रहा है, और गुजरात मुंबई जैसे शहरों से महंगी बिजली भिवंडी को मिल रही है जो लोगों को तंग कर रखी है, हम-सब को मिलकर इसपर कार्य करना चाहिए,

पप्पू राका ने कहा कि मैं आज यहां से आलान करता हूं भिवंडी विकास आघाड़ी एकता मंच के साथ हूं,
शिवसेना प्रमुख भिवंडी शहर सुभाष माने ने कहा कि मैं जावेद दल्वी का शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने भिवंडी के विकास के लिए आपने सभी दलों को एक मंच पर लाए,आने वाले वक्त में आपके नेतृत्व में मनपा के विकास कार्यों को गति मिलेगी।
पुर्व नगरसेवक प्रशांत लाड ने कहा हमें जावेद दल्वी पर पूरा विश्वास है कि आप भिवंडी के लिए अच्छा काम करेंगे, इसलिए सभी दलों को आपने याद किया,हमसब मिलजुल कर शहर को प्रगति पर ले जाएंगे।
पुर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने अपने भाषण में शेयर से शुरूआत की उन्होंने कहा अस्सी लाख का फंड जावेद दल्वी ने हमें दिया और मैं वार्ड में स्कूल तथा पानी की टांकी बनाया,और इनके फंड से विभिन्न कार्य वार्ड में हुआ,
भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे ने जावेद दल्वी का शुक्रिया अदा करते हुए हर संभव भिवंडी के विकास के लिए कार्य करुंगा।
मालूम हो कि भिवंडी विकास आघाड़ी ने 2002 और 2007 की महानगरपालिका चुनावों में 11 नगरसेवकों का चुनाव जीत कर आए थे। 2007 में इस मंच ने महापौर पद पर कब्जा जमाया था। इस कदम से भिवंडी के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। शहरवासियों को उम्मीद है कि भिवंडी विकास आघाड़ी के पुनर्गठन से शहर के विकास और समस्याओं के समाधान को नई गति मिलेगी।उक्त कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद गद्रे, शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, पूर्व अध्यक्ष सलाम नोमानी, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी, सहाफ मोमिन, तलाह मोमिन, प्रशांत लाड, पप्पू राका,रिशिका राका, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।