भिवंडी: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व भिवंडी शहर अध्यक्ष एवं एडवोकेट हर्षल पाटिल के जन्म दिन के अवसर पर जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से भिवंडी मनपा स्कूल नंबर ५२ में विद्यार्थियों को ५०० नोटबुक वितरण किया गया. हर्षल पाटिल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि “शिक्षा ही सच्चा धन है, जो बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता है।”

आज जो नोटबुक का वितरण किया जा रहा है, वह सिर्फ एक साधारण वस्तु नहीं है – यह बच्चों के सपनों का, उनके भविष्य का और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ भविष्य में ऐसा ही बड़े होकर दूसरों को मदत करने के लिए प्रोत्साहित किया.

और जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी और अध्यक्ष श्री मंगेश यादव कहा की जब समाज के सक्षम लोग आगे बढ़कर ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं, तब असल में “जन कल्याण” की भावना साकार होती है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद येनागंदला और सदस्य अर्जुन सब्बानी, सुभाष पासवान, धीरेंद्र पाल, मुकेश चौबे, सोनू पासवान, समीर शैख़, अजय यादव, पत्रकार संतोष सोनी उपस्थित थे