दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद दुबई भागने की फिराक में था आरोपी,पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब्दुल गनी खान भिवंडी
सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर शादीशुदा महिला से एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने पहले दोस्ती की,उसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई।फिर शादी करने का लालच देकर उसने महिला को बार बार अपनी हवस का शिकार बनाया।इतना ही नहीं जब महिला के गर्भवती हो गई तो दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया और फिर शादी करने से इनकार कर दिया।जिसके बाद महिला द्वारा कोनगांव पुलिस स्टेशन में बलात्कार का केस दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी दुबई भागने की तैयारी कर रहा था।इसके पहले ही पुलिस ने उसे धरदबोचा है।इस घटना के बाद व सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रहे शोषण के मामले को लेकर लोगों में आश्चर्य व्याप्त है।
भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया है कि वह कल्याण पूर्व इलाके के हाजी मलंग रोड पर एक बिल्डिंग में रहती थी।जिसके पति का कई वर्ष पहले ही देहांत हो गया था।जिसके बाद वह अपने छह वर्षीय बच्चे के साथ अकेले रहती और नौकरी कर अपना गुजारा करती थी।जिसकी मुलाकात पिछले वर्ष सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम के जरिए भिवंडी शहर के नवी वस्ती इलाके में रहने वाले अश्रफ अफसर चौधरी(26) से हुई।धीरे धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ी और इंस्ट्राग्राम की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।इसके बाद आरोपी प्रेमी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लिव एंड रिलेशनशीप में भिवंडी के गोवा इलाके में रहने लगा ।जब महिला ने शादी करने के लिए प्रेमी पर दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा।जिसके बाद महिला उसे छोड़कर अपने मां बाप के पास चली गई।इसी दौरान उसके परिजनों ने उसकी शादी राजस्थान के जयपुर में कर दिया और महिला वहां अपने पति के साथ रहने लगी।लेकिन जब उसके प्रेमी को इस बात की जानकारी हुई तो वह जयपुर जाकर महिला को उसके पति के साथ तलाक दिलवाकर पुनः शादी करने का झांसा देकर भिवंडी लेकर आया और उसके साथ रहने लगा।पीड़ित महिला ने बताया कि इस बीच जब वह अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो वह अलग अलग बहने बनकर शादी करने से टालने लगा।महिला ने बताया कि उसके प्रेमी ने जुलाई 2024 से 27 जून 2025 तक उसके मजबूरी का फायदा उठाकर जबरन अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बार-बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई और उसके प्रेमी ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।महिला ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद करती रही, लेकिन वह घर वालों का बहना बनाकर शादी को टालता रहा बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धूमसे, कांस्टेबल घोडसरे, संदीप सोनावणे, हेमराज पाटिल ने तत्काल आरोपी के रहने वाले इलाके में जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जो कि केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद दुबई भागने की तैयारी में जुट था।उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को अदालत ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डॉ. स्वाति सिंह ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस प्रकार की फ्राड से बचने के लिए युवाओं को सतर्क रहने की अपील की हैं।उन्होंने इस मामले में कोनगांव पुलिस को त्वरित जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया है।मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धूमसे कर रहे हैं।
