मोहम्मद मुकीम खान एडवोकेट/ने जीते तीन स्वर्ण पदक। जिले का नाम किया रौशन

उत्तर प्रदेश

सुरेश महराज प्रतापगढ़
मानधाता विकास खण्ड क्षेत्र के चमरूपुर पठान निवासी अधिवक्ता मोहम्मद मुकीम खान ने दो दिवसीय 33वीं स्व. रणंजय सिंह स्मृति मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप वारणसी में आयोजित (4/5)01/2025 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया विगत वर्षों की भांति इस बार भी दो सौ मीटर 28 सेकेंड में चार सौ मीटर एक मिनट एवं आठ सौ मीटर दो मिनट चालिस सेकेंड में दौड पूरी कर तीनो में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले का मान बढाया लगातार कई वर्षों से मोहम्मद मुकीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। इनकी जीत की खबर सुन कर विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल, मान्धाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय कुमार उर्फ बादल पटेल तथा गांव के तनवीर अहमद, फरजंद अली, कल्लन, अनीस बीडीसी, ताकिम बीडीसी, सन्नी बीडीसी, समई, मो सबील, कल्लू पाण्डेय, अधिवक्ता श्रवण सिंह,अधिवक्ता सुरेश चंद्र, अधिवक्ता रघुवीर उपाध्याय अफसार अहमद,मो इश्तियाक,प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष पत्रकार पवन सिंह, पत्रकार अवनीश मिश्रा, धर्मेंद्र दुबे, अंजनी तिवारी, प्रभाकर राय, अम्बुज शर्मा, कुन्दन पटेल,सूरज सोनी,चन्दन सिंह, जन्मेजय सिंह,अतुल यादव, सुरेश महराज, आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *