स्वयंसिद्धि मित्र संघ महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन कला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के रूपांतरण का उद्घाटन ।

भिवंडी

भिवंडी (संवाददाता) भिवंडी शहर के टेमघर स्थित स्वयं सिद्धि मित्र संघ द्वारा संचालित स्वयं सिद्धि महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन कला एवं खेलकूद स्पर्धा का उद्घाटन महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष अब्दुल गनी खान व संस्था के ट्रस्टी सीए सुरेश जैन के हाथों में प्राचार्य शैलेश बोरकर , वरिष्ठ प्राध्यापक महेश सोनी , उप प्राचार्य डॉ. योगेश पवार के साथ भिवंडी के पत्रकारों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया ।

बतादें कि इस रुपांतरण प्रतियोगिता का 15वां वर्ष है जिसमें फैशन शो, नृत्य, नाटक, ब्यूटिशन व रंगोली और मेहंदी शामिल हैं ।

वहीं कला प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बॉक्स क्रिकेट, रस्साकशी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी शामिल की गईं । इन प्रतियोगिताओं में भिवंडी, कल्याण, डोंबिवली, ठाणे और मुंबई के 32 कॉलेजों के 2800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया । आयोजन समिति प्रमुख प्रो. रक्षा करवा, प्रो. अस्वद शेख आदि के साथ कालेज के अन्य प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उक्त अवसर पर संस्था के ट्रस्टी सी ए सुरेश जैन ने पत्रकार परिषद कर जानकारी देते हुये बताया कि महाविद्यालय की स्थापना भिवंडी के मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये रखी गयी थी और महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए नित्य नये नये व्यवसायिक कोर्सेज लाकर योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है जिसका लाभ भिवंडी व आसपास के शहरों के  विद्यार्थियों को मिल रहा है । वहीं महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा शुल्क के लिये स्कालरशिप व किस्त में शुल्क देने की रियायत भी देते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *