युवा फाउंडेशन एवं युवा ग्रूप के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर का भिवंडी बहुजन विकास आघाड़ी कार्यालय पर जोरदार स्वागत,

भिवंडी

भिवंडी दिवानशाह दरगाह स्थित भिवंडी जिला बहुजन विकास आघाड़ी कार्यालय पर युवा फाउंडेशन एवं युवा ग्रूप के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर पहुंचे जहां पर शहर अध्यक्ष फ़हीम आज़मी के साथ बहुजन विकास आघाड़ी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया,

महेंद्र ठाकुर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा की कोई भी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए अपना आवेदन जिला कार्यालय पर पर कर सकता है बहुजन विकास आघाड़ी लंबे समय से संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह देगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी मनपा चुनाव पार्टी अपने दमखम से लड़ेंगी और यही वजह है कि आज हमारे यूवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों का भिवंडी दौरा हुआ है,हम वसई विरार के विकास पर भिवंडी में चुनाव लडेगी क्यों कि भिवंडी के हालात किसी से छिपा नहीं है, हमारे युवा फाउंडेशन एवं युवा ग्रूप के कार्यकर्ताओं का चुनाव में पार्टी का पूरा सहयोग रहेगा ,साथ ही उन्होंने भिवंडी शहर अध्यक्ष फ़हीम आज़मी की जमकर सराहना की,उनके साथ वसई विरार से आए पदाधिकारियों में
सचिन चौहान समाजसेवी, बबलू तिवारी, नितिन चौहान, विनोद बर्मा, संजय कोठावले,पुल्श्रेषट सिंह, पप्पू सिंह,लवकुष सिंह, प्रदीप कनौजिया,दिपक सिंह, मौजूद थे,

बहुजन विकास आघाड़ी भिवंडी कार्यालय पर महिला अध्यक्ष सोना मेडम, एडवोकेट मोहसिन बेग, मुमताज अंसारी सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था, लोगों ने आए हुए मेहमानों का जमकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *