पुलिसकर्मी बताकर लूटे 9 लाख के आभूषण, पुलिस ने किया गिरफतार।

भिवंडी

Abdul Gani Khan

भिवंडी – क्राइम ब्रांच यूनिट-2 को गोपनीय सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर छापामार कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से 9 लाख अठ्ठाईस हजार के आभूषण बरामद हुए।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि ठाणे जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों की हद में पुलिस बनकर लूट करने वाला व्यक्ति वाशिंद में रहता है, भिवंडी क्राईम ब्रांच की टीम ने जब्बार अजीज जाफरी, उम्र 58 वर्ष, बिजनेस ऑप्टिक्स, निवासी वाशिंद पूर्व शहापुर, जिला ठाणे पर जाल बिछाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। उक्त अपराध के संबंध में जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उपरोक्त अपराध करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपी के पास से 9,28,000 रूपये कीमत के 116 ग्राम सोने के आभूषण जप्त किये गये,और धारा 420, 34, भिवंडी के तहत अपराध  का मामला दर्ज किया गया।
उक्त छापेमारी में अमर सिंह जाधव, पुलिस उपायुक्त, अपराध, शेखर बागड़े  सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध जांच-1अपराध शाखा, यूनिट-2 भिवंडी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे, पौनि रवींद्र बी. पाटिल, शशिकांत यादव, किशोर थोरात, उमेश ठाकुर, नितिन बैसाने, माया डोंगरे और श्रेया खटाल शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *