सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सभा भदोही के पंचायत भवन में आयोजित महिला सम्मान समारोह में टिकरी ग्राम सभा में उत्कृष्ट कार्य के लिए टिकरी ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती अनारकली पत्नी चंद्रशेखर पटेल को जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया/ ग्राम सभा टिकरी प्रधान की सराहनीय सोच और विकास परख दूरदृष्टी ने ग्राम सभा टिकरी में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं ग्राम सभा टिकरी इन अपने बेहतरीन विकास कार्य को लेकर चर्चा में है,

इंटर लाकिंग, सड़क, खड़ंजा, नाली, कूड़ा घर और अंत्येष्टि स्थल,प्राथमिक विद्यालय टिकरी, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, साधन सहकारी समिति आदि की बाउंड्री वॉल निर्माण जैसे तमाम गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य विकास की गवाही दे रहे हैं, ग्राम सभा प्रधान द्वारा गरीब जरूरतमंद पात्र लोगों को आवास, शौचालय और विधवा, वृद्ध और विकलांग पेंशन पर गंभीरता से काम कर रहे हैं, संचारी रोग नियंत्रण अभियान जैसे सराहनीय कार्य को लेकर ग्राम सभा टिकरी चर्चा में रहा है/ इस समारोह का संचालन प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह (बबऊ) ने किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में डीपीआरओ , प्रभारी एडीओ पंचायत काशी नाथ, सेक्रेटरी ओमप्रकाश, सहित मान्धाता ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे/

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में भदोही ग्राम सभा की प्रधान नीरजा सिंह और मदई पुर की प्रधान स्वलेहा खातून सहित 17 महिलाओं को सम्मानित किया गया/ टिकरी के लोगों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि ग्राम सभा टिकरी में सराहनीय विकास कार्य हुए हैं टिकरी विकास की ओर चल पड़ा है, ग्राम सभा के लोगों का कहना है कि प्रधान की विकास परख सोच ने ग्राम सभा में विकास कार्य को गति प्रदान की है दिन ब दिन टिकरी में विकास कार्य अपनी रफ़्तार पकड़ता जा रहा है/ ग्राम सभा टिकरी के लोगों ने बताया कि प्रधान पति चंद्र शेखर पटेल ग्राम सभा टिकरी के लोगों के बीच लगातार बने रहते हुए गरीब, जरूरतमंद की मदद करते रहते हैं और शिक्षा को लेकर हमेशा बच्चों के उत्साहवर्धन करने के साथ साथ सहयोग भी करते रहते हैं/