सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से करें पोस्ट — अफवाह फैलाना अपराध है- पुलिस अधीक्षक

उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया के भ्रामक पोस्ट को लेकर जिला प्रशासन सख्त

सुरेश महाराज प्रतापगढ़ –
“सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचें — युवा अपना भविष्य न करें खराब, पुलिस कर रही कठोर कार्यवाही”

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक एवं सांप्रदायिक/जातिगत विद्वेष फैलाने वाली पोस्टों के विरुद्ध प्रतापगढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही — पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की जनपदवासियों से जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार की अपील-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा ऐसे कृत्यों पर कठोर कानूनी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं साइबर सेल को निर्देशित किया गया है।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि) पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में सांप्रदायिक/जातिगत विद्वेष फैलाने, देश विरोधी भावना भड़काने, देश के महापुरुषों, सम्माननीय नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां करने एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्ट साझा की जा रही हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ यूजर्स द्वारा भ्रामक सूचनाएं, अफवाहें एवं अपशब्दों का प्रयोग कर समाज में तनाव व भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने के प्रयास किए गए हैं, जो कि आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता (BNS) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

अब तक कई मामलों में संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी एवं डिजिटल साक्ष्यों के साथ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एसपी प्रतापगढ़ का युवाओं के नाम संदेश-
सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर, रचनात्मक और सकारात्मक उद्देश्यों के लिए करें। आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे आपकी शिक्षा, करियर व सामाजिक छवि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

जनअपील
जनपदवासी किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर या फॉरवर्ड न करें। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यदि आपको किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट से असहजता या विधि विरुद्ध तत्व प्रतीत हों, तो तत्काल संबंधित थाने, साइबर सेल या हेल्पलाइन पर सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

प्रतापगढ़ पुलिस — कानून व्यवस्था हेतु प्रतिबद्ध, आपका सहयोग अपेक्षित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *