धामनकर नाका मित्र मंडल गणेशोत्सव का भूमि पूजन

ठाणे भिवंडी


अब्दुल गनी खान
भिवंडी का चर्चित गणेश उत्सव मंडल के पंडाल की तैयारी जोरों से की जा रही है। धामनकरनाका स्थित धामनकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा मनाया जाने वाला गणेशोत्सव पर्व की तैयारी भूमि पूजन कर व बोर्ड का उद्घाटन कर शुरू कर दी गई है ।

बतादें कि गणेशोत्सव का 37 वां वर्ष है इस पंडाल को देश के प्रसिद्ध मंदिरों की हूबहू प्रतिकृति बनाकर भिवंडी ही नहीं पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । गणपति दर्शन के लिए ठाणे जिले के अलावा अन्य शहरों से हजारों की संख्या में गणेश भक्तों की भारी संख्या की भीड़ देखी जाती है । धामनकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था गणेशोत्सव के दौरान गणेश भक्तों को किसी प्रकार की अनहोनी ना हो जिसके लिए गणपति बप्पा की पूजा के साथ भूमि पूजन किया गया । इस वर्ष हिंदू आस्था का केंद्र मथुरा  स्थित बनी वृंदावन चंद्रोदय मंदिर (स्कान) उत्तर प्रदेश मंदिर की प्रतिकृति दर्शनार्थियों को दिखाया जाएगा । जिसके लिए कलकत्ता से करीब 200 से अधिक कुशल कारीगरों को बुलाया गया है । धामनकर नाका मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर और मुर्ती तथा पंडाल पर्यावरण को देखते हुए सौ प्रतिशत मुक्त बनाया जाएगा,स्वाभिमान सेवा संस्था के अध्यक्ष राजेश शेट्टी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फिट रहेंगी,बप्पा के भगत बिना हिचके दर्शन के लिए तैयार रहें,

उक्त अवसर पर पूर्व शिवसेना सेना प्रमुख सुभाष माने और बीजेपी अध्यक्ष, पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह,मंडल के महासचिव मोहन बल्लेवार, हसमुख भाई पटेल, विजय गुज्जा, राकेश पटवारी, महेश खापरे, विजय शाह, दिलीप पोद्दार, अनिल शेट्टी, ईश्वर पामू, भास्कर मेरगू, रमेश शेट्टी, नीरज कपूर, तारू जाधव, बाबू भाई पटेल, तिरुपति श्रीपुरम,आदि भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *