भिवंडी क्वार्टरगेट केआरएफ द्वारा
यौमे आशूरा के मौक़े पर नोट बुक्स का कामयाब इनाम निःशुल्क वितरण।
अब्दुल गनी खान
भिवंडी – आज दिनांक 06 जून 2025, रविवार नमाज़े ज़ुहर सुन्नी जामा मस्जिद कोटरगेट के स्टडी सेंटर में मुफ़्त वितरण नोट बुक्स का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इमाम हुसैन रजि, शोहदा ए कर्बला की याद में तक़रीबन 100 बच्चों को नोट बुक्स फूड्स और पेन का “तोहफ़ा ए हुसैन” वितरण किया गया।

आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कुरान पाक और नात पाक से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती मुबश्शिर रजा अज़हर मिस्बाही साहब किबला ने किया। हजरत ने अपने खुतबा में कहा कि हर सोशल एक्टिविटी, यानी समाजिक कार्य करना दीनी काम है क्योंकि जो भी खैर का काम किया जाता है वो दीन का हिसा है, उसका वो काम जो समाज के लिए फ़ैदे मंद हो वो दीन से अलग नहीं है।
विशेष मेहमानों में आए प्रिंस अली हॉस्पिटल के डॉ. मेराज मोमिन और सिटी हॉस्पिटल के डॉ. तालीश मोमिन समदिया हाई स्कूल के शमीम सर, फैयाज सर, डॉ.इमरान रजा साहब ने कार्यक्रम में आकर अपने भाषण में समाजसेवा को इंसान की जिंदगी का हिस्सा बताया।

कार्यक्रम के बाद निःशुल्क नोट बुक का वितरण।
सुन्नी जामा मस्जिद कोटरगेट के मैनेजिंग ट्रस्टी नसीम रज़ा, हाजी शकील, और सलीम भाई, मौलाना कबीरुद्दीन साहब के हाथों संपन्न हुआ
कोटरगेट रिलीफ फाउंडेशन-केआरएफ
के अध्यक्ष मुजम्मिल शेख, इस्राइल मोमिन, इजाज शेख, अकदस नाचन, मुबश्शिर मोमिन, रेयान मोमिन, अब्दुस्समद अंसारी, अली मोमिन, मुख्तार मोमिन वो अन्य लोगों की.मौजूदगी में कोटरगेट मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना गुलाम यजदानी साहब की दुआ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।