भिवंडी :कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज़ खान (पीके)ने अपने एक बयान में कहा कि देश में बढ़ते सोशल मीडिया का नशा से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति के पास खुद इच्छाशक्ति होनी चाहिए,
जब कोई प्लेटफार्म बांधा बने तो समझ लें कि उससे छुटकारा पाने का समय आ गया है, इसलिए सोशल मीडिया के रिश्ते से छुटकारा पा लेंना चाहिए और उसका प्रयास भी शुरू कर देना चाहिए. यदि हमने मान लिया है कि सोशल मीडिया हमें नुकसान पहुंचा रहा है तो इस संबंध में हमारा प्रयास ईमानदार होगा अन्यथा हम केवल दिखावा ही करेंगे। अत: इस संबंध में प्रथम प्रयास के रूप में स्पष्ट इरादा होना चाहिए। अगर हमने सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाने का इरादा पक्का कर लिया है तो समझ लीजिए कि हमने आधी सफलता हासिल कर ली है। इसके बाद हमें एक-एक करके सभी सोशल मीडिया ऐप्स को अपने मोबाइल से हटाने का अभियान शुरू करना चाहिए। श्री खान ने कहा कि ये प्लेटफार्म हमको ही नहीं बल्कि देश में आने वाले नस्लों को भु जकड़ रही है,और इससे देश के नवयुवकों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है, क्यों कि इस प्लेटफार्म पर सच्चाई कम और बुराई व झूठ ज्यादा परोसा जा रहा है।
