पानी माफिया पर जलापूर्ति विभाग सक्त,लाखों रुपए की पानी चोरी, केस दर्ज

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी-निजामपुर मनपा की जलापूर्ति विभाग ने पानी माफियाओं पर लगातार कारवाई कर रही है जिससे मनपा को हो रहे भारी नुक्सान पर अंकुश लग रहा है।

इसी क्रम में मनपा जलापूर्ति विभाग ने पानी चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है। पिछले चार वर्षों से मनपा की मुख्य जल पाइपलाइन से पानी चुराकर उसे ग्राम पंचायत खोणी व मीट पाडा क्षेत्र में खुलेआम बेचा जा रहा था। इस अवैध कारोबार से मनपा को करीब 1 लाख 92 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाणी पुरवठा विभाग द्वारा कासर अली, कोंबडपाडा भंडारी के गोडाउन के पास क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संगमपाडा जलकुंभ को जोड़ने वाली मुख्य जलवाहिनी में बिना किसी अनुमति के छेद कर दो अवैध नल कनेक्शन लिए गए थे। जांच में सामने आया कि यह कनेक्शन नदी और नाले के जरिये नेहा पार्क, मीट पाडा व खोणी क्षेत्र की चाली में दिए जा रहे थे।

पाइपलाइन से छेड़छाड़ कर यह अवैध कनेक्शन लेने का आरोप में रवी गायधर सिंह पर लगा है। उन्होंने मनपा की अनुमति के बिना 1 इंच व्यास के दो घरेलू कनेक्शन लेकर चार सालों से पानी की चोरी और बिक्री कर रहे थे। प्रत्येक कनेक्शन से प्रतिवर्ष 12,000 रुपये के हिसाब से कुल 96,000 रुपये की जल चोरी और पाइपलाइन के नुकसान का आंकलन भी 96,000 रुपये किया गया है। कुल मिलाकर मनपा को 1,92,000 रुपये की क्षति हुई है। भिवंडी पालिका प्रशासक  व आयुक्त अनमोल सागर के आदेशानुसार कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर के मार्गदर्शन में, उप अभियंता सरफराज अंसारी के निरीक्षण और पथक प्रमुख विराज भोईर की अगुवाई में की गई। इस संबंध में भोईर ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 324(4)(5), 326(क) और 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मनपा प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि है कि जल आपूर्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जलापूर्ति विभाग की कार्रवाई से पानी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *