प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव का सराहनीय कार्य
सुरेश महाराज (प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश)
जेठवारा -थाना जेठवारा पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव की टीम द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की नकेल कसने का काम तेजी से चल रहा है साथ ही साथ समाज को गुमराह कर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले पर भी सख्त कार्रवाई हो रही है इसी क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काछा दुबे का पुरवा से गिरफ्तारी हुई है
गिरफ्तार अभियुक्तों व अभियुक्ता के पास से 01 धार्मिक पोस्टर, 01 लकडी का क्रास, 01 थर्माकाल का क्रास, 05 धार्मिक पुस्तक, 02 कागजराज के धार्मिक छोटे पोस्टर, 01 छोटी पुस्तक, पोकेट साइज की यीशु की 02 फोटो को किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण व थाना जेठवारा प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार वर्मा व उ0नि0 श्री हेमन्त यादव* मय हमराह हे0 का0 रामआश्रय यादव, का0 इमरान खान व म0का0 उमा चौहान, हे0का0 अमित यादव व हे0 का दीपक कुमार द्वारा दिनांक 20.07.2025 को देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था, रोकथाम अपराध,तलाश वाँछित अपराधी के दौरान, मुखबिर की सूचना पर 07 नफर अभियुक्तों रामचन्द्र वर्मा पुत्र रामसमुझ वर्मा निवासी दूधनाथ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़, राजेन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 रामानन्द वर्मा निवासी ग्राम गहरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ, रामसनेही सरोज पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम भग्गू का पुरवा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, अशोक सरोज पुत्र रामकुमार सरोज निवासी ग्राम भग्गू का पुरवा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, सुरेन्द्र उर्फ कल्टू सरोज पुत्र रघुवर सरोज निवासी ग्राम भग्गू का पुरवा थान मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, मुकेश कुमार सरोज पुत्र शिवकुमार ग्राम संसारीपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़, सुनील सरोज पुत्र रामचन्द्र सरोज निवासी ढिंगवस थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ व 01 अभियुक्ता को थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काछा दुबे का पुरवा से 01 धार्मिक पोस्टर, 01 लकडी का क्रास, 01 थर्माकाल का क्रास, 05 धार्मिक पुस्तक, 02 कागजराज के धार्मिक छोटे पोस्टर, 01 छोटी पुस्तक, पोकेट साइज की यीशु की 02 फोटो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 159/25 धारा 3 (5) बीएनएस व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध 2021 का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों व अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया/
गिरफ्तारकिए गए
रामचन्द्र वर्मा पुत्र रामसमुझ वर्मा निवासी दूधनाथ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
राजेन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 रामानन्द वर्मा निवासी ग्राम गहरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।
रामसनेही सरोज पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम भग्गू का पुरवा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
अशोक सरोज पुत्र रामकुमार सरोज निवासी ग्राम भग्गू का पुरवा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
सुरेन्द्र उर्फ कल्टू सरोज पुत्र रघुवर सरोज निवासी ग्राम भग्गू का पुरवा थान मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
मुकेश कुमार सरोज पुत्र शिवकुमार ग्राम संसारीपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
सुनील सरोज पुत्र रामचन्द्र सरोज निवासी ढिंगवस थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
1अभियुक्ता शामिल हैं
प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव की टीम
उ0नि0 अमित कुमार वर्मा व उ0नि0 श्री हेमन्त यादव मय हमराह हे0 का0 रामआश्रय यादव, का0 इमरान खान, म0का0 उमा चौहान, हे0का0 अमित यादव, हे0 का दीपक कुमार ने इस गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य किया/ गांव समाज में पुलिस द्वारा की गयी इस कारवाई की सराहना हो रही है/
