साहसिक, निष्पक्ष और सच्चाई आधारित पत्रकारिता के लिए सम्मान
अब्दुल गनी खान
मुंबई; वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट इम्तियाज़ शेख को उनकी साहसिक, निष्पक्ष और सच्चाई पर आधारित पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित ग्रिफ़िन अवॉर्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह मुंबई के महालक्ष्मी स्थित लक्ष्मी मिल में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से आए 127 पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया की प्रमुख हस्तियों और सामाजिक नेताओं की भी मौजूदगी रही।

सम्मान प्राप्त करने के बाद इम्तियाज़ शेख ने कहा कि “यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, बल्कि उन सभी पत्रकारों का है जो कठिन परिस्थितियों में भी सच्चाई दिखाने और समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए दिन-रात काम करते हैं।
आयोजकों के अनुसार, ग्रिफ़िन अवॉर्ड्स का उद्देश्य पत्रकारिता में निष्पक्षता, साहस और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस वर्ष इम्तियाज़ शेख की तस्वीरों ने न सिर्फ न्याय और सच्चाई का संदेश दिया बल्कि मानव संवेदनशीलता और हिम्मत की झलक भी पेश की, जिसके आधार पर उन्हें यह सम्मान मिला। यह उपलब्धि न केवल इम्तियाज़ शेख बल्कि पूरी पत्रकारिता बिरादरी के लिए गौरव का क्षण है।