मेरठ। पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र से सामने आया है। शास्त्री नगर के एल-ब्लॉक में गुरुवार रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने पहचान न होने पर मानवता को दरकिनार करते हुए उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने शव को रिक्शे पर लादकर दूसरे थानाक्षेत्र में फेंक दिया। यह पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, शव मिलने के बाद दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड उसे रिक्शे से उठाकर लोहिया नगर स्थित एक दुकान के बाहर छोड़ आए। शुक्रवार सुबह जब लोहिया नगर पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली और जांच शुरू हुई तो CCTV फुटेज ने काले कारनामे का पर्दाफाश कर दिया। फुटेज में साफ दिखा कि शव को दूसरे थाने की पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए यहां फेंककर गई थी।
जांच में सामने आया कि यह सब एल-ब्लॉक चौकी इंचार्ज दरोगा जितेंद्र कुमार के इशारे पर कांस्टेबल राजेश कुमार (फैंटम पर तैनात) और होमगार्ड हेड कांस्टेबल रोहताश ने किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विपिन ताड़ा ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन अब यह भी तलाश कर रहा है कि युवक की मौत हादसा थी या हत्या। पुलिस की संवेदनहीनता की इस घटना पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

