शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 13 मोबाइल फोन बरामद, दो मामलों का पर्दाफाश

भिवंडी



गनी खान
भिवंडी में मोबाइल चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने हेतु भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी द्वारा दिए गए आदेशानुसार शांतिनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। इसके साथी ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 1 लाख 45,000 रूपये कीमत का कुल 13 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जिसकी जानकर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद में एपीआई अतुल अदुरकर ने दी है।
पुलिस के अनुसार कल्याण रोड निवासी मो. कालिम मो. हनीफ सलमानी 23 वर्ष ने 20 अप्रैल को अपने मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले व शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस की जांच दल के पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश गुघे व उनकी टीम ने गुप्त मुखबिर द्वारा मिली जानकारी की बिना पर नवी बस्ती निवासी रिजवान उर्फ रिज़्जो नबी इनामदार 41 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ में चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ। जिसमें शांतिनगर पुलिस स्टेशन दर्ज एक मोबाइल फोन, और वार्तकनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज सेंधमारी मामले में चोरी किया गया 12 मोबाइल फोन सहित कुल 13 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसकी कुल कीमत एक लाख 45 हजार रूपये बताई गई है। अधिक जानकारी देते हुए एपीआई अतुल अदुरकर ने बताया की गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भिवंडी, ठाणे, कल्याण, मुंबई, नवी मुंबई परिसर तथा रेलवे पुलिस में चोरी सेंधमारी तथा लूट का कुल 21 अपराध दर्ज है। जिसे पुलिस ने भिवंडी न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने आरोपी रिजवान उर्फ रिज़्ज़ो को दो दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *