कही कार ने राहगीर को कुचला तो कही अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

भिवंडी

भिवंडी में 4 घंटे के अंतराल में हुए दो सड़क हादसों में दो की मौत,केस दर्जकर फरार चालकों की तलाश में पुलिस

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी में 4 घंटे के अंतराल में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गई।उक्त दोनो हादसे में कार ने जहां राहगीर को कुचल दिया,वही अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारने के कारण घटी है।दोनो ही दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालकों पर केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

           पुलिस के अनुसार भिवंडी के अशोक नगर इलाके में स्थित जैन मंदिर के बगल में प्रभुकुंज बिल्डिंग नंबर 23 में रहने वाले राजेश चव्हाण(58) अपने लड़के तन्मय के साथ वर्गमन बाइक क्रमांक एम एच 04 एल एल 5500 द्वारा ठाणे की तरफ से 19 मई को सुबह 7 बजे मुंबई नाशिक हाइवे द्वारा घर लौट रहे थे।जैसे ही उक्त दोनो हाइवे पर स्थित इंडियन ऑयल पंप के सामने पहुंचे।पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसके कारण तन्मय जब सड़क पर गिर पड़ा तो वाहन ने उसके सिर को कुचलते हुए फरार हो गया।जिसके कारण बाप के सामने बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।इधर राजेश चव्हाण की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दिया है।मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कर्णवर पाटील कर रहे है।इसी तरह इस दुर्घटना से चार घंटे पहले 19 मार्च को ही सुबह तीन बजे दरगाह रोड़ परिसर में स्थित अमन शहा तकिया कब्रिस्तान के पास सुबह तीन बजे हैदर अली अब्दुल गफ्फार अजिमुल्ला अंसारी पैदल ही सड़क पार कर रहे थे।इसी दौरान उन्हें एक अज्ञात कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी।जिसके कारण सिर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।जबकि मारूती सूजूकी कार ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद वहां से अपनी‌ कार लेकर फरार हो गया है। भोईवाड़ा ने अज्ञात कर चालक पर केस दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *