रक्षाबंधन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक को बहनों ने बांधी राखी ।
रिपब्लिक रिपोर्ट अब्दुल गनी खान
भिवंडी । भिवंडी पूर्व विधानसभा के सपा विधायक रईस शेख को भिवंडी महिला जिलाध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव के नेतृत्व में असंख्य महिलाओं ने राखी बाँधकर बहनों की सुरक्षा के लिए वचन मांगकर शुभकामनाएँ दिये । बतादें कि भिवंडी के गायत्री नगर स्थित बौद्ध बिहार प्रांगण में भिवंडी सपा महिला अध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव के नेतृत्व में असंख्य महिलाओं ने विधायक रईस शेख को राखी बांधी वहीं शेख ने महिलाओं की सुरक्षा व भिवंडी के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताई । उक्त अवसर पर सुग्गीदेवी यादव के साथ मालती यादव, रूपा यादव, लीला गुप्ता, मंजू कुंभार आदि असंख्य महिलाओं ने राखी बांधी । इस अवसर पर भिवंडी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नासिर जावेद , पप्पू यादव, दिनेश यादव, साधू यादव , पवन यादव समेत भारी संख्य महिला व पुरुष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
