सड़क की समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हरिशंकर सिंह और रवि सिंह।

उत्तर प्रदेश

सड़क की समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हरिशंकर सिंह और रवि सिंह।

सुरेश महराज रिपब्लिक रिपोर्ट प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लाक के अन्तर्गत
ग्राम सभा बरिस्ता, पर्वत पुर, बेलखरी, उड़ी का डीह के लोग सड़क की समस्या को लेकर परेशान हैं बार-बार शिकायत के बावजूद दौलतगंज बाजार से वाया बरिस्ता बेलखरी जाने वाली सड़क नहीं बन पाई, ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने ग्राम सभा बरिस्ता, पर्वत पुर,‌ उड़ी का डीह, बेलखरी के प्रधान से बातचीत कर पत्र तैयार कर ग्राम सभा बरिस्ता के समाजसेवी हरिशंकर सिंह और रवि सिंह को नागपुर भेजा, ग्राम सभा की लोगों की समस्या को लेकर समाजसेवी हरिशंकर सिंह और रवि सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर गांव के लोगों का पत्र केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी सौंप कर सड़क मरम्मत के लिए निवेदन किया, बूटीबोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन नागपुर के ज्वाइंट सेक्रेटरी रवि सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाईवे से संबंधित कार्य होता तो तुरंत कार्रवाई शुरू हो जाती फिर भी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री को भेजकर प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने की कोशिश करुंगा/ युवा समाजसेवी रवि सिंह और ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत को लेकर प्रयासरत हैं इन लोगों की कोशिश है कि ग्राम सभा के लोगों को आवागमन के लिए सुलभ रास्ते मिलने चाहिए, ग्राम सभा के साथ साथ आसपास क्षेत्र के लोगों ने प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता और युवा समाजसेवी रवि सिंह के प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *