स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का किया गया सम्मान।

भिवंडी

स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों का किया गया सम्मान।

रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी
भिवंडी के बरादरी होटल के हाल में नॅशनल ह्यूमन राईट्स अँड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिवंडी शहर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों द्वारा अच्छे अंक लाने पर उन्हें सर्टिफिकेट और तोहफा देकर हौसला अफजाई की गई,इसके साथ साथ स्कूल के अध्यापक व उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष पाटिल, महाराष्ट्र व दख्खन मुस्लिम सेवा संघ के संस्थापक व समाज सेवक इमरान शेख, कॉम्रेड नेता, डॉक्टर.मजदूर नेता कॉमरेड. विजय कांबले, कांग्रेस नेता कुमार फडतरे, अब्दुल लतीफ बाबा स्कूलो के प्रिंसिपल टीचर्स और समाजसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम में दो विशेष सम्मान वकील की डीग्री हासिल करने वाले एडवोकेट अब्दुल कादीर, एडवोकेट नादीर शेख का किया गया। संस्था के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख और उनकी टीम ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया। इकबाल अहमद सिद्दिकी व सज्जाद अख्तर और झाकीर मोमिन ने कार्यक्रम संचालित किय। संस्था के पदाधिकारी इब्राहिम मलबारी, मुजाहिद शेख एडवोकेट अरबाज, अयाज अंसारी. शाहीद पीरजादे, समदानी मुकादम अनस अंसारी, शाहरुख सैय्यद, इलियास चौधरी प्रमोद शेवाले आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *