
भिवंडी । भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने नशीले पदार्थ (एमडी) बेचने वालों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है वहीं उनके पास से एमडी पाउडर के साथ बीएमडब्लू कार व असलहा बरामद किया है । बतादें कि भिवंडी शहर में आये दिन नशीले पदार्थ गांजा , अफीम , चरस , गोली बटन , मेफडान (एमडी) बेचने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर रही है ।

ठाणे अपर पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख के आदेशानुसार भिवंडी परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी व भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त सचिन सांगले के मार्गदर्शन में शांतिनगर पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ व पुलिस निरीक्षक विनोद पाटिल के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे की टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने गुप्त सूचना पर साईबाबा मंदिर के पास से नकली डीजल से भरा एक टेंकर जप्त किया वहीं टेंकर चालक व ब्रोकर को गिरफ्तार कर 20 लाख 80 हजार रूपये का माल बरामद किया है । इसी तरह दूसरे वाकया में पाइपलाइन रोड भादवड पुलिस गश्त के दौरान संशयित बीएमडब्लू कार की तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ 50 ग्राम (एमडी), बीएमडब्लू कार , 2 मोबाइल फोन, रिवॉल्वर कुल 26 लाख 75 हजार रुपये कीमत का माल जप्त किया है । इसी तरह भिवंडी के शांतिनगर परिसर से एक कई गुनाहों में लिप्त तडीपार आरोपी को गिरफ्तार कर 56 ग्राम एम डी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । उक्त जानकारी शांतिनगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने पत्रकार परिषद में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार रिजवान सैय्यद, पुलिस हवलदार श्रीकांत धायगुडे, पुलिस सिपाही मनोज मुके, दीपक सानप, रुपेश जाधव, प्रशांत बर्वे आदि पुलिस टीम द्वारा कामयाबी हासिल करने में सफलता हासिल की है ।
