
रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी
भिवंडी की बिजली ठेकेदार टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरों पर अंकुश लगाने हेतु बिजली चोरी पर निरंतर कार्रवाई जारी रखी है। इसी के तहत टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम ने एक जगह पर छापामार कर एक लाख 81 हजार 503 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए एक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी में एक्जीक्यूटिव दिव्या दत्तात्रेय कारेकर व उनकी टीम ने घर नं 397 सपना अपार्टमेंट चांद-तारा मस्जिद के पास कोटरगेट भिवंडी पर छापामार कर बिजली उपभोक्ता एन अहमद एम मोहम्मद विजयपर्णा खट्टप को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। उन्होंने अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मिटर में विद्युत गणना कम करने के लिए बिजली के मिटर के अंदर रिमोट सर्किट लगाकर मिटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से विद्युत लेकर विद्युत भार का प्रयोग कर 7216 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 181503 रूपये की बिजली चोरी किया था। शान्ती नगर पुलिस ने इस के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 एवं 138 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।