भिवंडी में ईद ए मिलादुन्नबी के जुलूस में लाखों की भीड़।

भिवंडी


भिवंडी में बुधवार को निकाले गए ईद ए मिलादुन्नबी की जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा बड़े पैमाने पर हिन्दू मुस्लिम समाज सेवक रोड पर आकर जुलूस में शामिल लोगों का सवागत करते नजर आए।    

        प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के कोटरगेट मस्जिद से मामू भांजे ग्राउंड तक ईद ए मिलादुन्नबी की जोरदार जुलूस बुधवार की शाम को निकाली गई थी।जिसमे लगभग दो लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए ।इस जुलूस में शामिल होने के लिए भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के लोग अपने अपने बच्चों के साथ आये और शांति के साथ नारे बाजी करते हुए क्वाटर गेट मस्जिद से चांद तारा मस्जिद होते हुए पांजरा पुल बंजार पटी नाका होते हुए मामू भांजा ग्राउंड पहुंचकर वहां पर मगरिब की नमाज अदा की गई, मुस्लिम समाज के आए मौलाना ने देश और दुनिया में अमन शांति बनी रहे और भिवंडी वासियों में हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रहे, ऐसी दुआएं मांगी गई,


बता दें गणपति विसर्जन के दौरान देर रात हुई दो समुदायों में हल्की झड़प से पुलिस सतर्क हो गई थी,इद मिलादुन्नबी के जुलूस के भिवंडी पुलिस उपायुक्त ने जुलूस वाले रोड पर पुलिस छावनी में तब्दील करदी थी साथ ही जुलूस से वापस जाने वाले रास्तों पर तकड़ा पुलिस बंदोबस्त लगा था जिससे कोई घटना नहीं घटित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *