
भिवंडी: रेख्ता फाउंडेशन दिल्ली और रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, भिवंडी के सहयोग से गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को जी एम मोमिन वीमेंस कालेज सभागृह में आयोजित अखिल भारतीय अंताक्षरी प्रतियोगिता के प्रांतीय स्पर्धा में भिवंडी के रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की टीम सिराज औरंगाबादी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेता छात्राओ सना बतुल, मरियम मुमताज और अंसारी फलक के साथ-साथ प्रशिक्षक सोफिया मोमिन, हिना फरहीन साहिबा और शरीफ मुल्ला साहेब को बधाई।
बता दें कि पुरस्कार विजेता टीम दिल्ली में दिसंबर महीने में आयोजित होने वाले रेख्ता समारोह में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेगी।छात्राओ के इस शानदार कामयाबी पर केएमई सोसायटी के अध्यक्ष अल्माज़ फ़क़ीह सचिव सचिव दानियाल काज़ी कोषाधयक्ष फहद,बुबेरे,चेयरमैन यासर तातली, प्रिंसिपल जिया-उर-रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीकी, सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू, पर्यवेक्षक असरार पठान,सिब्तैन काशेलकर, वाईसीएमओयू अध्ययन केंद्र के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी और समस्त स्टाफ सदस्यों कीओर से विजेता छात्राओ और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी जाती है।