कुलदीप यादव की शिकायत पर जागा प्रशासन, मान्धाता में होगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण

उत्तर प्रदेश



प्रतापगढ़
ब्यूरो चीफ
सुरेश महाराज
मान्धाता – समाजसेवी कुलदीप यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मान्धाता बाजार में सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग की थी, कुलदीप यादव का कहना है कि मान्धाता बाजार तेजी से विकास कर रहीं हैं हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है जिसमें महिलाओं और बुजुर्ग, बच्चे भी होते हैं मान्धाता बाजार में सामुदायिक शौचालय न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कुलदीप यादव ने कहा कि शासन स्तर से लगभग आठ माह पूर्व ही सामुदायिक शौचालय के लिए नगर पंचायत को शासन द्वारा भेज दिया गया है , लेकिन नगर पंचायत मान्धाता बाजार में सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने में हीलाहवाली कर रहा है, समाजसेवी कुलदीप यादव की शिकायत पर नगर पंचायत मान्धाता ने बताया कि सिंगल बिड होने के कारण इससे पूर्व निविदा प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी, इसके बाद लोकसभा चुनाव आचार संहिता और फिर भूमि विवाद के चलते निविदा प्रक्रिया जारी नहीं हो सकी , मान्धाता नगर पंचायत ने बताया कि अब पुनः निविदा आमंत्रित किया गया है जल्द ही सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो सकता है , सामुदायिक शौचालय की मांग को लेकर समाजसेवी कुलदीप यादव लंबे समय से प्रयासरत थे और संबंधित विभाग में पत्र व्यवहार कर रहे थे, कुलदीप यादव के प्रयास से जल्द ही मान्धाता बाजार में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *